परिषदीय स्कूल में डीएम को न शिक्षक मिले और न विद्यार्थी


डीएम को न शिक्षक मिले और न विद्यार्थी

प्राथमिक विद्यालय खिरनीबाग का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर प्राथमिक विद्यालय खिरनीबाग (नवादा) का मंगलवार को डीएम ने निरीक्षण किया। विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी गायब मिले। डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


मंगलवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह दोपहर पौने दो बजे प्राथमिक विद्यालय खिरनीबाग (नवादा)
पहुंचे केवल तीन रसोइया मिली। विद्यालय में कोई शिक्षक व विद्यार्थी नहीं था। परिसर में गंदगी एवं अव्यवस्थाएं थीं। रसोइया ने बताया कि शिक्षामित्र प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय से जा चुकी है। इस पर डीएम ने प्रार्थना पत्र की जांच करवाकर शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि छुट्टी से पहले अनुपस्थित रहना गलत है।