डीएलएड 2022 के लिए ऑनलाइन प्रवेश कल से


डीएलएड 2022 के लिए ऑनलाइन प्रवेश कल सेप्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार (5 अगस्त) से शुरू होगी। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 2,30,850 समेत कुल 2,41,450 सीटों पर प्रवेश के लिए 1,69,960 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सचिव परीक्षा नियामक प्रधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बुधवार प्रवेश की समय सारिणी जारी कर दी।

एक से 20 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को पांच से सात अगस्त तक संस्था (कॉलेज) का विकल्प भरने का अवसर मिलेगा। इनका कॉलेज आवंटन आठ अगस्त को जारी होगा। इसी प्रकार आठ से दस अगस्त तक 20,001 से 50 हजार रैंक तक व पूर्व के छूटे अभ्यर्थी कॉलेज का विकल्प भरेंगे। इनका संस्था आवंटन 11 अगस्त को जारी होगा।


50,001 से 1,70,107 रैंक तक तथा पूर्व के छूट हुए अभ्यर्थी 11 से 16 अगस्त तक विकल्प भर सकेंगे। इनका कॉलेज आवंटन 17 अगस्त को जारी किया जाएगा। आवंटित संस्थान में अभिलेखों की जांच और प्रवेश प्रक्रिया 11 से 22 अगस्त तक पूरी की जाएगी। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट 23 अगस्त की तक भेजेंगे। वेबसाइट www. updeled. gov. in पर ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं देने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।