बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से लूटे 45 हजार

 

अटसू ऑटो से उतर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवारों की तलाश में नाकेबंदी की, पर लुटेरों का पता नहीं लगा।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अल्लापुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर सेंट्रल बैंक से 45 हजार रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद वह ऑटो से घर जा रहे थे थे।


बल्लापुर गांव के पास ऑटो से उत्तरते ही पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने हाथ में पकड़ा बैग झपट्टा मार कर छीन लिया। बताया कि बैग में बैंक से निकाले रुपये भी थे।


जानकारी मिलने के बाद शाम को कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश व अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी के साथ बैंक के बाहर व क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।