परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण की हर दिन ईमेल से देनी होगी रिपोर्ट


प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट देने में लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर दिन निरीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बीईओ को लिखे पत्र में लिखा है कि विद्यालय की निरीक्षण तिथि को ही ईमेल से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि मामले में त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।