अधिकारी कक्षाओं में जाकर पढ़ाएं और मध्याह्न भोजन भी ग्रहण करें




मिर्जापुर। पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को मंडल के तीनों जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी दी।



मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने योजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे विद्यालयों का सिर्फ निरीक्षण ही न करें, बल्कि कक्षाओं में जाकर पढ़ाएं भी और मध्याह्न भोजन भी ग्रहण करें। कार्यक्रम के आरंभ में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने आयुक्त को निपुण भारत के लक्ष्य की जानकारी दी। उसके बाद भदोही, सोनभद्र व मिर्जापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी दी। इसके बाद मंडलायुक्त ने समस्त योजनाओं की समीक्षा की।