फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे बेसिक के शिक्षक पर मुकदमा


मंझनपुर । फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षक बने जालसाज के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शिक्षक का फर्जीवाड़ा एसआईटी की जांच में पकड़ा गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार है।


प्रयागराज के झुंसी निवासी संतोष यादव सरसवां विकास खंड के कं पो जि ट विद्यालय रानीपुर में बतौर शिक्षक तैनात था। शिक्षा विभाग की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआईटी को पिछले दिनों संतोष के अभिलेख फर्जी मिले। इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को दी गई।

एबीएसए सरसवां प्रमोद कुमार ने आरोपी के खिलाफ महवाघाट कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मंगलवार को शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर रोशन लाल का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।