यूपी बोर्ड की शनिवार को होगी कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए शनिवार को कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा होगी। शहर के जीआईसी में होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल के 168 और इंटरमीडिएट के 200 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हाईस्कूल में तीन विषयों और इंटरमीडिएट के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। यूपी बोर्ड ने शहर के जीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाते हुए 27 अगस्त को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की प्रथम पाली में और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की दूसरी पाली में परीक्षा कराने का फैसला लिया है।

हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी। जीआईसी प्रिंसिपल राजकुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।