07 August 2022

Basic shiksha news: 18076 शिक्षक व कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल पर करा सकेंगे संशोधन


सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 18076 शिक्षक और कर्मचारियों को मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन कराने का मौका मिलेगा।

इस अवधि में वह अपने बीईओ से मिलकर डाटा की खामियां दूर करवा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर फीड हो गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल पर

सभी शिक्षक व कर्मचारियों का डाटा फीड करने के निर्देश दिए गए थे। इस पोर्टल पर सभी 18076 शिक्षक व कर्मचारियों का पूरा डाटा मौजूद है। इस दौरान डाटा में शिक्षकों को तमाम खामियां मिलीं। अब इन शिक्षकों को त्रुटियां सुधारने का मौका दिया गया। है बीएसए अजोत कुमार ने बताया शिक्षक अपने बीईओ से संपर्क करके अपना डाटा ठीक करवा सकते हैं।