बेसिक विभाग विज्ञान प्रतियोगिता में चार सौ से अधिक शिक्षक करेंगे प्रतिभाग



 बदायूं। बेसिक विभाग विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा, इसमें बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 400 से अधिक विज्ञान शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। यह लोग बच्चों की मदद से मॉडल बनाएंगे उसके बाद सभी शिक्षक टीम के सामने बच्चों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देंगे। पहले ब्लॉक फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी। इसमें औपचारिकता निभाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।





जिले के परिषदीय स्कूलों में चार सौ से अधिक विज्ञान के शिक्षक हैं बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहले ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें चयनित मॉडल को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। हालांकि ये मॉडल बच्चे तैयार करेंगे, लेकिन इसमें विज्ञान शिक्षकों की प्रतिष्ठा जुड़ी रहेगी, क्योंकि इन मॉडल के विषय में सोचने से लेकर बनवाने तक की जिम्मेदारी शिक्षकों की होगी।



संबंधित बच्चे उस मॉडल को प्रस्तुत करेंगे। बीएसए ने सख्त निर्देश दिए है कि जो शिक्षक केवल औपचारिकता भर इसमें प्रतिभाग करेंगे। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जल्द इसकी तिथि घोषित की जाएगी


 


जिले में इस तरह की गतिविधियों के बीच में होनी चाहिए क्योंकि बेसिक विभाग में काफी अच्छे शिक्षक है, जो प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं, लेकिन उनको कोई प्रोत्साहित नहीं करता है। इसकी वजह से यह लोग आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। इन शिक्षकों का मौका दिया गया है कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें- आनंद प्रकाश शर्मा, बीएसए