कस्तूरबा विद्यालयों में कंप्यूटर लैब बनेगी


लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाने 35.95 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। जेम पोर्टल के माध्यम से कंप्यूटरों की खरीद के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमेटी के संयोजक होंगे।