प्रभारी बीएसए ने सदर ब्लॉक में टीम लगाकर कराई विद्यालयों की जांच
महराजगंज। शासन के निर्देश पर जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने सोमवार को सदर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। पांच शिक्षक और एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।
उपलब्ध कराई गई आख्या पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों का वेतन तथा एक शिक्षामित्र का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है।
जानकारी के अनुसार कंपोजिट विद्यालय कांध के निरीक्षण में शिक्षक अकांक्षा सिंह व प्रतिभा मौर्या, कंपोजिट विद्यालय गोपी में शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा, कंपोजिट विद्यालय free अमहवा में शिक्षक निधि पटेल व विभा सोनकर तथा कंपोजिट विद्यालय सेमरा राजा में शिक्षामित्र मीना देवी अनुपस्थित मिली।