यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 : दसवीं और बारहवीं के 58.78 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में दसवीं और बारहवीं के कुल 58 लाख 78 हजार 448 विद्यार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड के लिए यह आंकड़े राहत देने वाले हैं, क्योंकि पिछले पांच सालों से लगातार विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही थी। वहीं इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग सात लाख विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है।



माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए दसवीं और बारहवीं के छात्रों से बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए 16 अगस्त तक तिथि निर्धारित थी। बाद में सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ बढ़ाकर 25 अगस्त कर दिया गया। 30 अगस्त प्रधानाचार्यों को पंजीकृत विद्यार्थियों को अंतिम सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी थी।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक अंतिम तिथि हाईस्कूल में कुल 31 लाख 19 हजार 372 संस्थागत विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 8 हजार 946 विद्यार्थियों ने प्राइवेट के रूप में पंजीकरण कराया है। यानी हाईस्कूल में कुल 31 लाख 28 हजार , 318 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं इंटर में कुल 27 लाख 50 हजार 130 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें संस्थागत विद्यार्थी 25 लाख 83 हजार 433 हैं। व्यक्तिगत 1 लाख 66 हजार 697 विद्यार्थी हैं।

पांच साल से घट रही थी संख्या, इस बार बढ़े 6.85 लाख विद्यार्थीयूपी बोर्ड की परीक्षा में पिछले पांच सालों से विद्यार्थियों की संख्या कम हो रही थी। इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 6.85 लाख अधिक विद्यार्थियों पंजीकरण कराया है। साल 2022 में कुल 51 लाख 92 हजार 689 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। लेकिन परीक्षा में 47 लाख 75 हजार 749 विद्यार्थी शामिल हुए थे

परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने की मांग

सर्वदलीय पार्षद, पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन देकर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग किया है। बृहस्पतिवार को ज्ञापन देने वालों में शामिल शिव सेवक सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा, कमलेश सिंह ने कहा कि आर्थिक अभाव के चलते तमाम बच्चे परीक्षा फार्म नहीं भर पाएं है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कराने की अवधि 15 दिन और बढ़ाने की मांग की है।