उन्नाव : बारा सगवर के ग्राम कांटी मुबारकपुर में गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार शाम को खेल-खेल में प्राथमिक विद्यालय के मेन गेट पर चढ़कर झूल रहे छह वर्षीय यश पर पिलर समेत गेट भरभराकर गिर गया। कानपुर के एलएलआर अस्पताल में उसको मृत घोषित किए जाने के बाद गुरुवार सुबह विद्यालय के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देख शिक्षक स्कूल में ही दुबके रहे। तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह और एसओ राजबहादुर ने कार्रवाई का भरोसा देकर उनको शांत कराया ।