02 September 2022

छात्रा ने अध्यापक पर लगाया बदसलूकी का आरोप


बरहज नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में शनिवार को 10वीं की छात्रा ने विद्यालय के एक शिक्षक को लेकर जमकर बवाल काटा। उसने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत करने को कहा। वह शिक्षक पर पढ़ाने के दौरान बदसलूकी करने का आरोप लगा रही थी।




 जबकि विद्यालय प्रशासन मारना पीटना बता रहा था। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। इंटर कॉलेज में पढ़ाई चल रही थी। इसी बीच कक्षा 10वीं में एक छात्रा शिक्षक को भला-बुरा कहते हुए रोने लगी। जिसे सुनकर अगल-बगल के कक्षाओं के अध्यापक भी आ गए। छात्रा अध्यापक पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रही थी। यह बात सभी कक्षाओं में फैल गई। छात्र भी कक्षाओं से बाहर आ गए। अध्यापक को लेकर छात्र तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।