02 September 2022

मदरसों में लागू होंगे बेसिक व माध्यमिक के नियम : धर्मपाल


 लखनऊ : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसा शिक्षा में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के नियम लागू होंगे।


उन्होंने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि जिस प्रकार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए उम्र की सीमा निर्धारित है, उसी प्रकार मदरसा बोर्ड में भी उम्र की सीमा का अनुपालन कराया जाए।

मंत्री ने गुरुवार को विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से मदरसों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं के प्रदर्शन का गहन परीक्षण कराया जाए, ताकि शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार कर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जा सके। मदरसों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मदरसों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया जाए।