शादी कराने के नाम पर शिक्षामित्र ने वसूले 54 हजार रुपये, मुकदमा दर्ज


(बहराइच) : शिक्षामित्र ने युवक का विवाह कराने के नाम पर हजारों रुपये ले लिए। विवाह न होने पर युवक ने पैसा मांगा तो जानमाल की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि कैसरगंज के गोड़हिया नंबर एक निवासी सुमेरीलाल ने कैसरगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय जीरोपुरवा में तैनात शिक्षामित्र राधेश्याम यादव ने विवाह कराने के नाम फर 54 हजार रुपये लेकर गोरखपुर से विवाह कराने की बात कही।



गोरखपुर ले जाकर घुमाकर उसे वापस ले आया और कहा कि तुम्हारा विवाह नहीं हो सकता । पैसा मांगने पर टालमटोल कर फर्जी मुकदमे में फंसाने व जानमाल की धमकी दी । कोतवाल ने बताया कि सुमेरीलाल की तहरीर पर राधेश्याम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।