निरीक्षण में गैरहाजिर मिले लिपिक का वेतन काटा

सुल्तानपुर। कूरेभार बीआरसी के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले लिपिक का बीएसए ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने शनिवार को बीआरसी का निरीक्षण किया था।






निरीक्षण में कंप्यूटर ऑपरेटर लेखाकार समेत अन्य कर्मी मौजूद मिले लेकिन लिपिक अविनाश यादव अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान परिसर गंदा पाया गया भवन की बाहरी दीवार व अंदर प्लास्टर टूटा हुआ मिला मीटिंग हॉल की दशा भी ठीक नहीं है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को कमियों को दूर कराते हुए रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया। लिपिक अविनाश यादव को अनुपस्थिति तिथि का वेतन काटने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि लिपिक प्रतिदिन कार्यालय में नहीं आते हैं। बीच-बीच में आकर पूर्व तिथियों का हस्ताक्षर बनाया जाता है। 



बीएसए ने बीईओ को निर्देश दिया कि लिपिक की उपस्थिति व कार्य के संबंध में स्पष्ट जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं। कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने वाले अनुचर विजय यादव को तत्काल कार्यालय से मुक्त करने और उसके संबंध में रिपोर्ट देने का भी निर्देश बीईओ को दिया।