डीएम ने निरीक्षण के दौरान जांचा शैक्षिक स्तर, बच्चों ने सवालों के दिए सही जवाब

 

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय अब्बूसराय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा, विभीषण कुंड वार्ड, प्राथमिक विद्यालय कटरा प्रथम व प्राथमिक विद्यालय कटरा द्वितीय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से कक्षाओं में गणित के सवाल पूछे। जिसका उन्होंने सही जवाब दिया हिंदी की पुस्तक पढवाकर उनके शैक्षिक स्तर को जाना।



डीएम ने पुस्तकों को बेहतर ढंग से पढ़ने वाले व कक्षा के शैक्षिक स्तर के अनुरूप गणित के सवालों को सही ढंग से हल करने, बच्चों को आर्ट की कॉपी, पेंसिल, कटर, रबर, पेन, स्केज पेन किट आदि प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की। सभी बच्चों को और मेहनत से पढ़ने व नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।

डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में नगर निगम क्षेत्र के 25 परिषदीय विद्यालयों के साथ ही नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र के 41 विद्यालयों सहित नगर पंचायत व नगर पालिका के सभी विद्यालयों में भी आधारभूत सुविधाओं व संरचना को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए तीन माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, बीएसए संतोष कुमार राय मौजूद रहे।