वार्डन की पिटाई से छात्रा बेहोश, पिता ने दी तहरी


नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलेज में वार्डन द्वारा एक छात्रा की पिटाई की गई। इस दौरान छात्रा बेहोश हो गई। घटना 16 सितंबर की बताई जा रही है। छात्रा के पिता ने सोमवार को नवाबगंज थाना पहुंचकर घटना की तहरीर दी है। नवाबगंज पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू की। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलेज में चार दिन पूर्व एक वार्डन द्वारा एक छात्रा की इस कदर पिटाई की गई कि छात्रा बेहोश हो गई। घटना मामले में सोमवार को छात्रा के पिता ने थाना नवाबगंज पहुंच कर तहरीर दिया कि वार्डन द्वारा पिटाई के दौरान उसकी बेटी बेहोश हो गई। मामले में इंस्पेक्टर नवाबगंज राकेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी गई है।

नशेड़ियों ने बच्चा चोर बोलकर की तोड़फोड़


बारा। शंकरगढ़ थाना अंतर्गत नारीबारी चौकी के जूही कोठी गांव में नशेड़ियों ने दूध संग्रह करने गई गाड़ी के चालक और मालिक को बच्चा चोर कह कर उनके साथ अभद्रता की और गाड़ी में तोड़फोड़ की। नारीबारी के सुरवल चंदेल निवासी जितेन्द्र बहादुर सिंह दूध संग्रह करते हैं। रविवार रात जूही कोठी गांव के पास पहुंचे तो नौढ़िया निवासी पवन एक समीप के दुकानदार से सिगरेट के लिए झगड़ रहा था। रास्ता छोड़ने को कहने पर पवन गाली गलौज करने लगा। वह आगे जाकर अपने मौसी के लड़को वीरेन्द्र और विजय के साथ लाठी डंडा लेकर मैजिक को रोकने का प्रयास किया। बच्चा चोर कह कर लाठियों से पीटकर गाड़ी का सामने का शीशा तोड़ दिया।