स्मार्ट फोन- टैबलेट के लिए करें आवेदन

प्रयागराज। जिले के शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए एक बार फिर स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जाएगा। इसके लिए डिजी शक्ति पोर्टल को सोमवार से खोल दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


प्रदेश सरकार ने बीते साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में एक बड़े कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए थे। बाद में कुछ कारणों से योजना बंद हो गई। सोमवार को पोर्टल खोल दिया गया है। अब छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह ने यह जानकारी दी।