राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,बहराइच से बी०एल०ओ० एवं पदाभिहित अधिकारी के कार्य में संलग्न शिक्षक /शिक्षिकाओं को प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु आदेश निर्गत करने की मांग की।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच से मिलकर बी०एल०ओ० एवं पदाभिहित अधिकारी के कार्य में संलग्न शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश निर्गत किए जाने की मांग की।*
*महासंघ की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने वार्ता के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र इस संबंध में नियमानुसार आदेश समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों हेतु जारी किया जाएगा।*
*साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2022 की ड्यूटी से विभिन्न कारणों से अनुपस्थित जिन शिक्षक /शिक्षिकाओं का दो दिवस का वेतन मुख्य विकास अधिकारी महोदया के आदेशानुसार बाधित किया गया था, उसे भी प्राप्त स्पष्टीकरणों का परीक्षण करते हुए निर्गत किए जाने के संबंध में उचित कार्यवाही हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय बहराइच ने महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि समुचित कारणों से अनुपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं के वेतन को निर्गत करने हेतु उनके स्तर से त्वरित कार्यवाही की जाएगी।*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, विकासखंड तजवापुर के संयोजक आशीष कुमार शुक्ल एवं विकासखंड शिवपुर के महामंत्री योगेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।*
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद बहराइच