लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नए 1395 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब जल्द शुरू होगी। इस क्रम में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 123 सहायक अध्यापकों और 1272 प्रवक्ताओं को ऑनलाइन तैनाती देने का निर्णय किया गया है।
सहायक शिक्षकों में 74 महिलाएं व 49 पुरुष शामिल हैं। प्रवक्ताओं में 402 महिलाएं व 870 पुरुष शामिल हैं। नियुक्ति प्रकियों के लिए पोर्टल 6 अक्तूबर को दोपहर से शुरू हो जाएगा। हालांकि अभ्यर्थी 10 से 20 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी का कहना है कि चयनित अभ्यर्थी पोर्टल https://seceduon lineposting.up.gov.in पर जिला और विद्यालय का चयन करते हुए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने वाले अभ्यर्थियों की अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। और विभाग का निर्णय अंतिम होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।