ऐप बताएगा कब होगी यूपीएससी की परीक्षा



नई दिल्ली, एजेंसी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एक एंड्रॉयड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो यूपीएससी की परीक्षा और भर्ती से संबंधित जानकारियां मुहैया कराएगा।

अधिकारियों के मुताबिक, यह ऐप एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध कराया गया है, गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप में स्पष्ट किया गया है कि मोबाइल पर आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा नहीं दी जाएगी। यूपीएससी केंद्र की नौकरियों के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा सहित कई परीक्षाएं आयोजित करता है।