सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हमारे शिक्षक' का बोर्ड लगाया जाएगा। बोर्ड में शिक्षक का नाम, फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि मानव संपदा आईडी का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति अब आसान नहीं होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालय को सामाजिक चेतना केंद्र के रूप में विकसित करने की संकल्पना की गई है। विद्यालय में समय-समय पर विभागीय कार्यक्रम गतिविधियां व समारोह आयोजित किए जाते हैं। विद्यालय का शैक्षिक वातावरण व भौतिक परिवेश बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थियों व जन सामान्य के अवलोकन के लिए विद्यालयों में हमारे शिक्षक नाम से बोर्ड लगाया जाएगा।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी कर बोर्ड लगवाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में यह काम शीघ्र करवाते हुए तीन दिन के अंदर निर्धारित प्रारूप और गूगल लिंक पर अनलाइन सूचना भेजें।