09 October 2022

ताला तोड़कर परिषदीय विद्यालय में चोरी

 09 October Primary ka master news
 

सिराथू सैनी कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर में बृहस्पतिवार रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद हजारों के सामान उठा ले गए।






प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोर दो गैस सिलिंडर, एक बोरी दाल, एक दोन सरसों का तेल, पांच किलो हल्दी व धनिया, एक किली जीरा, एक बोरी सोयाबीन, छह क्विंटल चावल, तीन क्विंटल गेहूं उठा से गए। उन्होंने सैनी पुलिस से मामले की शिकायत की है। संवाद