शिक्षक नेता तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार, रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू


 

तालबेहट कोतवाली तालबेहट अंतर्गत कस्वा के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक को पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर विद्यालय समेत नगर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।






प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि रात्रि में उपनिरीक्षक प्रयोग कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान सूचना मिली कि एक स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति टोपी लगाए हुए हैं और घूम रहा है। संदिग्ध व्यक्ति महाराजा मर्दन सिंह की मूर्ति स्थल से पेट्रोल पंप की ओर आ रहा है। 



इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद स्कूटी चलाते हुए नजर आया करीब आते ही पुलिस ने रोक लिया था, जिस पर युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम नितिन अग्निहोत्री पुत्र स्व. ओमप्रकाश बताया। पुलिस को तलाशी में तीन तमंचा और 10 कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।