शिक्षक नाराज, विवादों में फंसी मतदाताओं की गणना


 

गोंडा। निकाय चुनाव के मतदाताओं के गणना का कार्य कई स्थानों पर उलझ गया है। जिले में पहले के तीन नगर पालिका परिषदों और चार नगर पंचायतों के साथ तीन नई नगर पंचायतों बेलसर, तरबगंज, धानेपुर के मतदाताओं की गणना का कार्य होना है। सदर एसडीएम ने बीएलओ के पद पर शिक्षकों को नियुक्त कर दिया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। 






एसडीएम सदर वीके सिंह का कहना है कि गणना का है कार्य कराए जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इधर, बुधवार को शिक्षकों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर बीएलओ का आदेश वापस लेने की मांग किया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिए जाने के प्रावधान है। इसके बाद भी बीएलओ पद पर ड्यूटी लगा दी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की हैं। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, महामंत्री अजीत तिवारी मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, उदयभान वर्मा आदि मौजूद रहे