DBT : 137 विद्यालय अव्वल तो 404 स्कूल फिसड्डी

 


137 विद्यालय अव्वल तो 404 स्कूल फिसड्डी

वाराणसी, बेसिक स्कूलों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के लिए आधार वेरिफिकेशन की धीमी गति पर बीएसए ने स्कूलों को फटकार लगाई है। जिले में 404 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने आधार वेरिफिकेशन का काम अब तक पूरा नहीं किया। जबकि शत प्रतिशत वेरिफिकेशन कराने वाले स्कूलों को शाबासी भी मिली है।

बीएसए की तरफ से जारी लिस्ट में 137 स्कूल हैं जिन्होंने डीबीटी के लिए बच्चों का शत प्रतिशत आधार वेरिफकेशन करा लिया है। इनमें नगर क्षेत्र के स्कूल सबसे आगे हैं। नगर क्षेत्र से कुल 58 स्कूलों ने शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करा लिया है। आराजीलाइन से 18, पिंडरा से 17, काशी विद्यापीठ से 13, बड़ागांव चोलापुर और हरहुआ 7-7, चिरईगांव और रामनगर में दो-दो स्कूलों ने 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन कराया है। इस सूची में मॉडल ब्लॉक सेवापुरी पीछे है। सेवापुरी के सिर्फ 6 स्कूल इस लक्ष्य को प्राप्त कर सके हैं।


दूसरी तरफ आधार वेरिफिकेशन में फिसड्डी साबित हुए 404 स्कूलों में सबसे ज्यादा चोलापुर ब्लॉक के हैं। इसके अलावा पिंडरा 61, सेवापुरी 52, चिरईगांव 49, बड़ागांव 44, आराजीलाइन 34, नगर क्षेत्र 34, हरहुआ 31 और काशी विद्यापीठ ब्लॉक से 28 स्कूल हैं। इनमें कई ऐसे भी हैं जिन्होंने 10 प्रतिशत बच्चों का ही आधार वेरिफिकेशन कराया है