दशहरा में शिक्षकों को मिलेंगे कितना अवकाश? आइए जानें और दूर करें कन्फ्यूजन


दोस्तों आज हम आपको   आज की इस पोस्ट में बताएंगे की दशहरा का अवकाश शिक्षकों को कितने दिनों का मिलेगा क्योंकि कई लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं जिसमें उन्हें सटीक सूचना नहीं मिल पाती हम आपको बता दें कि आप स्क्रीन पर अवकाश तालिका देख सकते   हैं इसमें स्पष्ट लिखा है कि दशहरा का अवकाश शिक्षकों 

 




को दो दिनों का मिलेगा चार अक्टूबर दशहरा महानवमी और पांच अक्टूबर दशहरा विजयादशमी कुल मिलाकर दशहरा का दो दिन का अवकाश ही रहना वाला है। उत्तर प्रदेश के श्रीवस्ती जिले में तीन अक्टूबर का भी अवकाश रहेगा इसको लेकर जिला वाइस आदेश आया है हम आपको बता दें कि शासन की अवकाश तालिका में दशहरे का केवल दो दिनों का ही अवकाश घोषित हैं।