परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर देंगे परीक्षा

मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थी अब कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर न केवल शिक्षा ग्रहण करेंगे बल्कि परीक्षा भी देते नजर आएंगे। परिषदीय  स्कूल के विद्यार्थी  परीक्षा ओमएमआर शीट होगी। इसके लिए  तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। यह परीक्षा निपुण असेसमेंट टेस्ट के तहत विद्यार्थियों के स्तर का मूल्यांकन होगा।






बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था अब निपुण भारत मिशन के मूल्यांकन के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट के रूप में परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा।

updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,