लापरवाही पर प्रधानाध्यापक निलंबित, जानें क्या है मामला


नवानगर / बलिया। बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के कंपोजिट विद्यालय मानिकपुर के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पांडेय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही निलंबित प्रधानाध्यापक को ब्लाक संसाधन केंद्र पंद्रह पर संबद्ध किया गया है।

संबंधित प्रधानाध्यापक को आरोप पत्र निर्मत करते हुए 15 दिनों के भीतर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।



निलंबन अवधि में ओम प्रकाश पांडेय को वित्तीय नियम के प्रावधान के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते को धनराशि अर्द्ध वेतन पर देव अवकाश वेतन की राशि के बराबर वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव कुमार गंगवार एवं जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत कुमार पाठक को जांच देय होगा। अधिकारी नामित कर बीएसए ने निलंबन आदेश में बीएसए ने 





प्रधानाध्यापक पर उपस्थिति रजिस्टर पर पांच नवंबर से छात्र उपस्थिति न लिया जाना, मिड-डे मील पंजिका को एक नवंबर 2022 से 12 नवंबर 2022 के मध्य नहीं भरने, विद्यालय पर कोविड-19 के तहत प्रथम चरण से चतुर्थ चरण के मध्य वितरित अनाज एवं धनराशि से संबंधित अभिलेख विद्यालय पर न पाया जाना, विद्यालय पर शासन का टोल फ्री नंबर 18001800666 का अंकन न किए जाने व विद्यालय पर नवीन मैन्यू का अंकन नहीं होने को गंभीर अपराध माना है।

updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet