19 November 2022

स्कूलों से जा रहीं एचटी लाइनें हटेंगी

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को हटाया जाएगा। बिजली विभाग से समन्वय कर के इन हाईटेंशन लाइनों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशक शुभ्रा सिंह ने आदेश जारी कर दिया। उन्होंने ऐसे स्कूलों की संख्या दो दिन के भीतर तलब की है।


आदेश के मुताबिक, ऐसे स्कूलों की गणना जिलावार की जाए और इसकी सूची निदेशालय को भी उपलब्ध कराई जाए।