01 December 2022

तैनाती के लिए चयन बोर्ड पर प्रदर्शन



प्रयागराज। प्रधानाचार्य भर्ती- 2013 में चयनित अभ्यर्थियों का पैनल भेजने और प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा के लिए विज्ञापन शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट से जुड़े शिक्षकों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया।


चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, तीर्थराज पटेल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश पासी, सुधाकर ज्ञानार्थी, मोहम्मद जावेद, देवराज सिंह, डॉ. गार्गी श्रीवास्तव, अनिल भारती आदि उपस्थित रहे।