02 January 2023

शीतकालीन अवकाश के चलते 16 जनवरी को खुलेंगे परिषदीय विद्यालय


गाजीपुर, परिषदीय विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया गया है। यह अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा। 15 जनवरी को रविवार है। अब परिषदीय विद्यालय 16 जनवरी को निर्धारित समय पर खुलेंगे।



इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ हीं शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। प्रभारी बीएसए उदयचंद्र राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर शीतकालिन अवकाश कर दिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से पत्र जारी कर प्रधानाध्यापकों को भेज दिया गया है। इसमें प्राइमरी और जूनियर विद्यालय बंद रहेंगे। उन्होने छात्रों के अभिभावकों से छुट्टी के दौरान छात्र छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने की अपील किया। वहीं छात्र छात्राओं का घर पर अभिभावक नियमित पढ़ाई कराएं।