68500 शिक्षक भर्ती सीनियरिटी प्रकरण में मिलेगा याची लाभ :विकास विकल & अमित शेखर भारद्वाज


 68500 शिक्षक भर्ती सीनियरिटी प्रकरण में मिलेगा याची लाभ :विकास विकल & अमित शेखर भारद्वाज 

Seniority प्रकरण में हाई कोर्ट का आदेश हुआ अपलोड !

68500 शिक्षक भर्ती 2018 में हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों का आवंटन गलत हुआ था जिसे कोर्ट ने 2021 में गलत मानते हुए उनका आवंटन दोबारा करने का आदेश दिया था।

इन शिक्षकों का आवंटन जुलाई 2022 में दोबारा करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा इन शिक्षकों की वरिष्ठता खत्म कर दी गई थी ! 

यानी वर्तमान तैनाती जनपद में इनकी सेवा शून्य कर दी गई !

परिषद ने नए आवंटित जनपद में इनकी सेवा नए सिरे से प्रारंभ मानी !

जिसे इन शिक्षकों की लड़ाई रहे विकास विकल एवम् अमित शेखर भारद्वाज द्वारा माननीय न्यायालय में चुनौती दी गई थी जिस पर जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच ने 9410/2022 दिनेश सिंह बनाम उत्तर प्रदेश सरकार एवं अन्य संबद्ध याचिकाओं में याचिओ के पक्ष में आदेश करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के उक्त आदेश को खारिज कर दिया एवम् कोर्ट गए याचियो को राहत दी है !