ANM नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के संबंध में

ANM नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के संबंध में आज मीटिंग है..!!

👉 डिस्टिक एलॉटमेंट का कार्य पूर्ण होते ही जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे

👉 साथ ही फरवरी में जॉइनिंग देने का पूरा प्लान है डिपार्टमेंट का

👉 विभाग के इस लेटर के माध्यम से आपको कई चीजें पता चल गई होंगी, जो मैं पूर्व में आपको सूचित किया लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे

 पहली चीज यह कि कोर्ट केस की वजह से आपकी नियुक्ति की कार्यवाही लंबित थी, फिर भी कुछ लोगों ने झूठ  बोला कोर्ट से कोई रोक नहीं

 दूसरी चीज मैंने यह भी बताई थी कि डिस्टिक एलॉटमेंट का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है अभी तक, परंतु कुछ लोगों ने यहां भी आपको मूर्ख बनाया कि सब कुछ पूर्ण है, आज जारी होगी डिस्ट्रिक्ट की पीडीएफ कल जारी होगी डिस्ट्रिक्ट की पीडीएफ... पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि इसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है अभी..

 सिंगल बेंच ने जो नियुक्ति पर रोक लगाई थी, डबल बेंच ने उस आर्डर पर रोक लगाकर नियुक्ति की कार्यवाही की अनुमति प्रदान कर दी है..!!