पुरानी पेंशन पर विचार कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार



झांसी : योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने गुरुवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमि पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षक व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन प्रणाली पर विचार कर रही है।



झांसी में गुरुवार को शिक्षक विधायक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने आईं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अब शिक्षक व कर्मियों की पुरानी पेंशन की मांग पर विचार किया जा रहा है। पहली बार प्रदेश सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन की मांग करने पर विचार करने की बात कही गई।