जींस पहनकर स्कूल पहुंचीं शिक्षिका डीआईओएस ऑफिस पहुंचा मामला


 बरेली। शहर के एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने का मामला डीआईओएस तक पहुंच गया। प्रधानाचार्य ने शिक्षिका का फोटो भेजकर डीआईओएस से इसको शिकायत की। मामले में बुधवार को डीआईओएस ने शिक्षिका को अपने कार्यालय बुलाया। उसके ड्रेस कोड को लेकर आपत्ति जताई और विद्यालय में जींस न पहनकर आने को कहा।

स्कूल में शिक्षिका और प्रधानाचार्य के आंतरिक विवाद के चलते मामले ने इतना तूल पकड़ा है शिक्षिका और प्रधानाचार्य दोनों ही एक दूसरे को पसंद नहीं करती हैं और एक दूसरे के व्यवहार की शिकायत पहले भी कर चुकी हैं।









बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पहुंची शिक्षिका ने कहा कि वह आम तौर पर सूट पहनकर ही विद्यालय पहुंचती हैं। उस दिन महज संयोगवश वह जींस व कुर्ती पहनकर स्कूल गई थी। शिक्षिका ने कहा कि प्रधानाचार्य ने पहले बिना मेरी मर्जी के फोटो खींचा और शिकायत सीधे डीआईओएस से कर दी।



डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि शिक्षक अनुशासन की प्रतिमूर्ति होता है। उन्होंने शिक्षिका को यह भी हिदायत दी कि उसे ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो शिक्षक की मर्यादा और अनुशासन की परिभाषा में फिट बैठते हो।