पहली बार प्रायोगिक परीक्षा की कंट्रोल रूम से निगरानी



21 जनवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी पहली बार कंट्रोल रूम से की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रों में लगे हुए वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, राउटर, हाईस्पीड इंटरनेट आदि को क्रियाशील कर लें। इन उपकरणों की क्रियाशीलता संबंधी प्रमाणपत्र 20 जनवरी तक उपलब्ध कराना है। कंट्रोल रूम स्थापित करने संबंधी सभी कार्यवाही पूरी करने को कहा है।


हेल्पलाइन नंबर पर 50 से अधिक फोन आए

प्रायोगिक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्थापित हेल्पलाइन पर पहले दिन 50 से अधिक फोन आए। हेल्पलाइन सुबह 930 से शाम 630 बजे तक संचालित है। फोन करने वाले परीक्षा से संबंधित सवाल पूछे।