CTET : सीटेट पर्चा लीक मामले में मेरठ से दो गिरफ्तार



मेरठ एसटीएफ की टीम ने सी-टीईटी परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के मोबाइल से लीक पेपर भी पीडीएफ के रूप में बरामद किया गया है। पेपर लखनऊ से 2 से 3 लाख रुपये की रकम देकर खरीद रहे थे और यहां दिल्ली-एनसीआर इलाके में मोटी रकम लेकर बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

देशभर में सी-टीईटी की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही हैं। मेरठ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि एक गिरोह सी-टीईटी परीक्षाओं के पेपर को लीक कराकर नकल कराने का काम कर रहा है। इसके बाद एसटीएफ ने कुछ संदिग्ध आरोपियों की निगरानी शुरू की। मेरठ में कंकरखेड़ा में मंगलवार दोपहर स्विफ्ट सवार दो आरोपियों सोमबीर और महक सिंह को एसटीएफ ने दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी 2 से 2.50 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी लेकर नकल कराते थे।



ये आरोपी गिरफ्तार

1. सोमबीर पुत्र मदनलाल निवासी खिड़वाली, रोहतक, हरियाणा।

2. महकसिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी गोधरपुर दीवाना, जमुनापार मथुरा