अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई नए सत्र से



 
लखनऊ। श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इनका संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से होगा। विद्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन किया गया है।