Tsct टीचर्स सेल्फ केयर टीम जनपद बस्ती के दानवीरों को नमन

📌 जनपद बस्ती के दानवीरों को नमन🙏
 
       Tsct टीचर्स  सेल्फ केयर टीम बस्ती की जिला कार्यकारिणी में जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा,जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, तथा जिला सहसंयोजक  में कृष्ण मुरारी मौर्या, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राहुल राव, एवं संतोष कुमार के अथक प्रयास से बस्ती के 15 ब्लाकों में tsct ब्लाक कार्यकारिणी टीम गठित कि गयी!

        
उक्त ब्लाकों में से रुधौली ब्लाक कि टीम में ब्लाक संयोजक संतोष कुमार पाण्डेय, ब्लाक प्रवक्ता संघ प्रिय राव (राव साहब ), ब्लाक सह संयोजक विजय लक्ष्मी पाण्डेय, रूद्र प्रताप सिंह एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग से रुधौली में tsct रजिस्टर्ड  सूची में 73 लोगों ने सदस्य्ता ली जिसमें 43 लोगों द्वारा सहयोग जनवरी 2023 में किया गया! इसी तरह हर्रैया  ब्लाक से 158 सदस्यों में से 118 लोगों द्वारा, गौर से 151 में 110, परसरामपुर से 115 में 74, बहादुरपुर से 112 में 95, राम नगर से 98 में 32,दुबौलिया    से 96 में 69, कप्तानगंज से 86 में 75, सल्टउवा से 76में 36, कुदरहा से 69 में 42, बनकती से 65 में 37, बस्ती सदर से 44 में 24, विक्रमजोत से 36 में 13, सॉऊघाट से 28 में 22, टाउन एरिया में 9 से 8 लोगों द्वारा सहयोग एलर्ट 36 में किया गया.इस तरह बस्ती जनपद में कुल रजिस्ट्रेशन 1216 लोग और सहयोग कुल 798 लोगों द्वारा किया गया!

      इस प्रकार पूरे प्रदेश से tsct द्वारा तीन दिवंगत परिवारों को 90-100 रूपये का सहयोग करके लगभग 97 लाख रुपये का सहयोग किया गया, आप भी जल्द से जल्द tsct का सदस्य बनें यही आप शिक्षकों से अपेक्षा हैं!
                राव साहब ✍️✍️
         ब्लाक प्रवक्ता रुधौली, बस्ती