बदला मौसम : 27 और 28 अप्रैल को फिर बिगड़ेगा मौसम , अलर्ट जारी





बदला मौसम : 27 और 28 अप्रैल को फिर बिगड़े का मौसम , अलर्ट जारी

लखनऊ, । बैसाख के महीने में सावन-भादों जैसी गरज-चमक और रिमझिम ने लू, तपिश गायब कर दी है। सोमवार को लखनऊ के तापमान में रविवार की तुलना में पांच डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक ग्रीष्म लहर के कोई आसार नहीं हैं।

उधर, एक नये पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने की वजह से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में आगामी 28 अप्रैल तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। बीच में एक दिन 26 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा मगर मंगलवार 25 अप्रैल को प्रदेश के पूर्वी अंचलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि 27 व 28 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहेंगे और हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। सोमवार को भी अधिकांश इलाकों में घने बादल छाये रहे।