प्रधानाध्यापिका मिली अनुपस्थित, वेतन रोका


फर्रुखाबाद : मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने दो परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें एक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित मिलीं। उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश बीएसए को दिए हैं।







प्राथमिक विद्यालय नगला जखा के निरीक्षण में सीडीओ को 28 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षिका ने बताया कि 65 बच्चे पंजीकृत हुए हैं। प्रधानाध्यापिका संध्या राजपूत विद्यालय से अनुपस्थित थीं। सीडीओ ने उनका एक दिन का वेतन रोक दिया। विद्यालय में शिक्षण कार्य भी खराब मिला। इस पर शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में रूचि लेने के निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय कतरौली पट्टी के निरीक्षण में पंजीकृत 36 बच्चों में से 18 उपस्थित मिले। विद्यालय में दो शिक्षक तैनात है, वह उपस्थित थे। कक्षा आठ की छात्रा प्रीती, शिवानी, छात्र सौरभ व सत्यम से सीडीओ ने बात की तो शैक्षिक गुणवत्ता ठीक मिली। उन्होंने विद्यालय बाउंड्रीबाल बनाने के निर्देश दिए।