142 स्कूलों के शिक्षकों ने बीईओ के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

PILIBHIT: परिषदीय स्कूलों में शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का उपभोग प्रमाण पत्र 19 मई तक कार्यालय में उपलब्ध कराने को बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश दिए थे। आरोप है कि शिक्षकों की लापरवाही के चलते इसका पालन नहीं हो सका। करीब 142 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अब तक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया है। हालांकि बीईओ ने निर्देश को रिपीट कर उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।



बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता मजबूत करने को शासन से जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कई योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं। समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में टीएलएम सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि बच्चे टीएलएम के माध्यम से शिक्षा गुणवत्ता को और मजबूत कर सकें। शासन से प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए परिषदीय स्कूलों में टीएलएम निर्माण के लिए प्रेषित बजट के संबंध में उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश हुए। इसको बीएसए ने जिले के सभी बीईओ को अग्रसरित कर दिया। पूरनपुर बीईओ ने 18 मई को समीक्षा बैठक कर सभी स्कूलों के शिक्षकों को 19 मई तक उपभोग प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बावजूद इसके अब तक करीब 142 स्कूलों के शिक्षकों ने ध्यान नहीं दिया है। इससे बीईओ के निर्देश का पालन नहीं होने की बात सामने आ रही है। हालांकि बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने चिन्हित स्कूलों के शिक्षकों को एक मौका और देकर तत्काल उपभोग प्रमाण पत्र दफ्तर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ताकि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा सके। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों का टीएलएम का उपभोग प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उनको निर्देश दिए गए हैं। अगर फिर शिक्षकों ने लापरवाही की तो उनपर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।