DELED : डी०एल०एड० प्रशिक्षण - 2023 हेतु ऑन-लाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें





डी० एल०एड० प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश / चयन प्रक्रिया हेतु निर्गत शासनादेश सं0 390 / अरसठ-4-2023-2067/ 2013 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4 दिनांक 26.05.2023 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, सी०टी०ई० वाराणसी तथा निजी डी० एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों, जिन्हें एन०सी०टी०ई० की मान्यता उपरान्त उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संबंद्धता प्रदान की गयी है, में डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है। कि-

1. अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं है। अतः अभ्यर्थी डी०एल०एड० प्रशिक्षण 2023 ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकरण फार्म फाइनल सेव होने से पूर्व अपने ऑनलाइन अंकित प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें।

2. डी० एल०एड० प्रशिक्षण 2023 ऑन लाइन आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध

शासनादेश एवं दिशानिर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें।

3. डी० एल०एड० प्रशिक्षण हेतु राज्य सरकार से सम्बद्धता प्राप्त अल्पसंख्यक संस्थानों द्वारा भी डी० एल०एड० प्रशिक्षण 2023 के अन्तर्गत प्रवेश / चयन की कार्यवाही, उक्त शासनादेश दिनांक 26.05.2023 में निर्धारित शैक्षिक अर्हता, आयु एवं शासनादेश के बिन्दु सं0 11 में अल्पसंख्यक संस्थानों हेतु दिये गये निर्देशानुसार सम्पादित करायी जायेगी।

4. ऑनलाइन आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता, आयु आवेदन शुल्क, चयन का मानक एवं अन्य शर्तों सहित सामान्य एवं परिचालन सम्बन्धित तकनीकी दिशा-निर्देश वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है इसी वेबसाइट पर ऑन लाइन पंजीकरण फॉर्म, आवेदन शुल्क जमा करने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का लिंक एवं ऑन लाइन आवेदन-पत्र उपलब्ध है। इस हेतु निर्धारित समय सारिणी निम्नवत् है:-

1. ऑन लाइन पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि 02.06.2023 (अपराह्न से )

2. ऑन लाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 27.06.2023

3. ऑन लाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28.06.2023
4. पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30.06.2023

ऑन लाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे।