बेसिक स्कूलों को संविलियन नहीं करने पर सख्ती, अब ऐसे तैयार होगी समय सारणी



लखनऊ। एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का संविलियन कर कम्पोजिट रूप में संचालित करने के आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के प्रति सरकार ने सख्त रूख दिखाया है।


चेतावनी दी है कि पूर्व में इसे लेकर नई व्यवस्था बनाई गई थी लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है।

कि एक ही परिसर में पृथक-पृथक इकाई के रूप में चल रहे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को एक इकाई की तरह कम्पोजिट विद्यालय के रूप में संचालित किया जाए। साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा प्रधानाध्यापकों में से वरिष्ठतम को प्रधानाध्यापक के दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए जाएं। विद्यालयों में अध्यापक उपस्थिति पंजिका के अतिरिक्त अन्य पंजिकाएं भी अलग-अलग रखी जा रही हैं। शिक्षक डायरी की भी यही स्थिति है शिक्षण कार्य भी पृथक-पृथक किया जा रहा है, लिहाजा कम्पोजिट विद्यालय में सभी अध्यापकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों को समाहित करते हुए समेकित रूप से समय सारणी भी निर्धारित किया जाए।