सभी मृतक कर्मचारी जो सेवाकाल में 58 साल के पहले मृत हो चुकी है उनको शासन द्वारा ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाएगा जिसमें निम्न कागज लगाकर के बीआरसी पर तत्काल जमा करें


सूचना ****

सभी मृतक कर्मचारी जो सेवाकाल में 58 साल के पहले मृत हो चुकी है उनको शासन द्वारा ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाएगा जिसमें निम्न कागज लगाकर के बीआरसी पर तत्काल जमा करें यह सूचना जो मृतक आश्रित में नियुक्त हुए हैं जिनकी सेवा 58 वर्ष के पहले मृत्यु हो गई है उन्हें को ग्रेजुएटी का लाभ विभाग द्वारा मिलेगा आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि चार प्रति में फाइल तैयार करके बीआरसी पर तत्काल जमा करें शासन का दबाव होने के कारण भुगतान जल्द से जल्द होगा