BED ADMIT CARD : छह जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे बीएड के प्रवेश पत्र



झांसी। बुंदेलखंड विवि ने 15 जून को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेशभर में 1108 केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं छह जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।



बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए इस बार कुल 4,72,882 आवेदन आए थे। प्रयागराज में 108 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। झांसी में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित हुए हैं। एक परीक्षा केंद्र पर 200 से 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए छह जून से प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी ऑनलाइन बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in से प्रवेश पत्र से डाउनलोड कर सकते हैं।