पीसीएस 2020 में पदों पर जवाब तलब



प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पीसीएस 2020 में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के 105 पदों में से 10 ईडब्ल्यूएस पदों को कैरी फॉरवर्ड न कर रिजल्ट घोषित करने की मांग में दाखिल याचिका पर लोक सेवा आयोग से जवाब मांगा है।




यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने अंकित गर्ग, तीन अन्य की याचिका पर दिया है। 12 अप्रैल 2021 को पीसीएस 2020 की 487 सीटों के सापेक्ष 476 सीटों का परिणाम जारी किया था। याचिका में 12 अप्रैल 2021 को जारी पीसीएस 2020 परिणाम के साथ आए नोटिस को चुनौती दी गई है। कहा गया है कि योग्य अभ्यर्थी न मिलने से सीडीपीओ की 11 सीटें कैरी फारवर्ड की जा रही हैं। 11 में 10 सीटें ईडब्ल्यूएस से संबंधित थीं।